ग्रेटर नोएडा, 23 मई 9 लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा सोमवार को जे के लक्ष्मी सीमेंट में इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी मैनेजर इंजीनियर सुधीर मौर्य और गुणवत्ता इंजीनियर राजीव यादव के निर्देशन में सिविल तथा मैकेनिकल के विद्यार्थियों को कंक्रीट बनाने की विधि तथा उस में प्रयोग होने वाले मेटेरियल की गुणवत्ता आदि के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई, साथ में विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के प्रोफेसर गणेश मौर्य विभागाध्यक्ष सिविल प्रोफेसर लालबाबू वर्मा प्रोफेसर पंकज कुमार प्रोफेसर आदित्य चौधरी और प्रोफेसर मानसी उपस्थित रहे|



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।