ग्रेटर नोएडा, 23 मई 9 लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा सोमवार को जे के लक्ष्मी सीमेंट में इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी मैनेजर इंजीनियर सुधीर मौर्य और गुणवत्ता इंजीनियर राजीव यादव के निर्देशन में सिविल तथा मैकेनिकल के विद्यार्थियों को कंक्रीट बनाने की विधि तथा उस में प्रयोग होने वाले मेटेरियल की गुणवत्ता आदि के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई, साथ में विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के प्रोफेसर गणेश मौर्य विभागाध्यक्ष सिविल प्रोफेसर लालबाबू वर्मा प्रोफेसर पंकज कुमार प्रोफेसर आदित्य चौधरी और प्रोफेसर मानसी उपस्थित रहे|
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।