February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

अब फर्रुखाबाद से जयपुर के लिए बस सेवा शुरू

फर्रुखाबाद। जयपुुर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से फर्रुखाबाद के लिए तीन नईं बसें जयपुर के लिए चलने लगी हैं। इनमें एक जनरथ सेवा भी शामिल है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय बस स्टैंड से राजस्थान के जयपुर के लिए रोडवेज की कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी। इसलिए यात्री यहां से आगरा जाते थे और वहां से जयपुर के लिए दूसरी बस पकड़ते थे। डग्गामार बसों से भी यात्रा करनी पड़ती थी।
यहां करीब 18 डग्गामार बसें रोज जयपुर जाती थीं, पर इन दिनों डग्गामार बसों के संचालन पर लगाम लगने से यात्रियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में रोजाना रोडवेज बस स्टैंड पर जयपुर के यात्री परेशान होते थे। डिपो के पास कोई भी परमिट न होने की वजह से एआरएम ने आगरा एआरएम से वार्ता की। इससे आगरा डिपो ने तीन बसें शुरू कर दी हैं।
सुबह साढ़े छह और शाम साढ़े पांच बजे सामान्य बस सेवा मिलेगी। इसके अलावा शाम सात बजे ताज डिपो की एसी बस जयपुर के लिए फर्रुखाबाद रोडवेज स्टैंड से रवाना होने लगी है। इससे यात्रियों को खासी सहूलियत मिली है। अभी तक शाहजहांपुर, गोला, हरदोई की एक-एक और जयपुर डिपो की दो बसें आती थीं।
इनमें बैठने के लिए स्थान नहीं बचता था। बस स्टैंड से नई सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। प्रभारी एआरएम एससी शंखवार ने बताया कि आगरा डिपो की तीनों बसें शनिवार से फर्रुखाबाद बस स्टैंड से रवाना होने लगी

About Author