फर्रुखाबाद। जयपुुर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से फर्रुखाबाद के लिए तीन नईं बसें जयपुर के लिए चलने लगी हैं। इनमें एक जनरथ सेवा भी शामिल है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय बस स्टैंड से राजस्थान के जयपुर के लिए रोडवेज की कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी। इसलिए यात्री यहां से आगरा जाते थे और वहां से जयपुर के लिए दूसरी बस पकड़ते थे। डग्गामार बसों से भी यात्रा करनी पड़ती थी।
यहां करीब 18 डग्गामार बसें रोज जयपुर जाती थीं, पर इन दिनों डग्गामार बसों के संचालन पर लगाम लगने से यात्रियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में रोजाना रोडवेज बस स्टैंड पर जयपुर के यात्री परेशान होते थे। डिपो के पास कोई भी परमिट न होने की वजह से एआरएम ने आगरा एआरएम से वार्ता की। इससे आगरा डिपो ने तीन बसें शुरू कर दी हैं।
सुबह साढ़े छह और शाम साढ़े पांच बजे सामान्य बस सेवा मिलेगी। इसके अलावा शाम सात बजे ताज डिपो की एसी बस जयपुर के लिए फर्रुखाबाद रोडवेज स्टैंड से रवाना होने लगी है। इससे यात्रियों को खासी सहूलियत मिली है। अभी तक शाहजहांपुर, गोला, हरदोई की एक-एक और जयपुर डिपो की दो बसें आती थीं।
इनमें बैठने के लिए स्थान नहीं बचता था। बस स्टैंड से नई सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। प्रभारी एआरएम एससी शंखवार ने बताया कि आगरा डिपो की तीनों बसें शनिवार से फर्रुखाबाद बस स्टैंड से रवाना होने लगी
More Stories
लखनऊ – DGP राजीव कृष्ण का जिले के अफसरों को निर्देश,जुलूस के दौरान शस्त्रों का ना हो प्रदर्शन- डीजीपी।
इटावा उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई, गगन यादव पर केस दर्ज,उपद्रव के दौरान पुलिस पर पथराव,कई वाहन क्षतिग्रस्त।
लखनऊ -कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी की बड़ी बैठक,आगामी पर्वों को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश,कौशांबी,इटावा,औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री गंभीर।