फर्रुखाबाद। जयपुुर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से फर्रुखाबाद के लिए तीन नईं बसें जयपुर के लिए चलने लगी हैं। इनमें एक जनरथ सेवा भी शामिल है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय बस स्टैंड से राजस्थान के जयपुर के लिए रोडवेज की कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी। इसलिए यात्री यहां से आगरा जाते थे और वहां से जयपुर के लिए दूसरी बस पकड़ते थे। डग्गामार बसों से भी यात्रा करनी पड़ती थी।
यहां करीब 18 डग्गामार बसें रोज जयपुर जाती थीं, पर इन दिनों डग्गामार बसों के संचालन पर लगाम लगने से यात्रियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में रोजाना रोडवेज बस स्टैंड पर जयपुर के यात्री परेशान होते थे। डिपो के पास कोई भी परमिट न होने की वजह से एआरएम ने आगरा एआरएम से वार्ता की। इससे आगरा डिपो ने तीन बसें शुरू कर दी हैं।
सुबह साढ़े छह और शाम साढ़े पांच बजे सामान्य बस सेवा मिलेगी। इसके अलावा शाम सात बजे ताज डिपो की एसी बस जयपुर के लिए फर्रुखाबाद रोडवेज स्टैंड से रवाना होने लगी है। इससे यात्रियों को खासी सहूलियत मिली है। अभी तक शाहजहांपुर, गोला, हरदोई की एक-एक और जयपुर डिपो की दो बसें आती थीं।
इनमें बैठने के लिए स्थान नहीं बचता था। बस स्टैंड से नई सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। प्रभारी एआरएम एससी शंखवार ने बताया कि आगरा डिपो की तीनों बसें शनिवार से फर्रुखाबाद बस स्टैंड से रवाना होने लगी
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।