फर्रुखाबाद, इटावा-बरेली हाईवे पर रविवार की सुबह गैस टैंकर आग का गोला बन गया। हाईवे पर दोनों और वाहन रोक दिए गए। दमकल की टीम ने पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हाईवे पर सुबह मोहम्मदाबाद कोतवाली के नंद गांव के सामने से एक गैस टैंकर गुजर रहा था, अचानक उसमें आगे की ओर लपटें उठने लगीं। इस पर चालक ने अग्निशमन यंत्र चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर उसे सफलता नहीं मिली, आग पूरे टैंकर मे फैल गई। ग्रामीण घरों से निकलकर बाहर आ गए और आग बुझाने की कोशिश की।
आग बढ़ने पर जानकारी दमकल औऱ पुलिस को दी गई। दम कल के जवानों ने टैंकर में फैली आग पर करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया। टैंकर में आग लगने की जानकारी पर गैसिंहपुर गैस प्लांट के सेफ्टी इंचार्ज भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टैंकर में 17 टन गैस आती है, मथुरा से टैंकर कहां ले जाया जा रहा था यह कागज देखने के बाद ही साफ होगा। उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि गैस टैंकर में आग को देखते हुए हाईवे पर दोनों ओर वाहन रोक दिए गए, बाद में रूट डायवर्ट कर वाहन निकाले गए।
More Stories
लखनऊ – DGP राजीव कृष्ण का जिले के अफसरों को निर्देश,जुलूस के दौरान शस्त्रों का ना हो प्रदर्शन- डीजीपी।
इटावा उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई, गगन यादव पर केस दर्ज,उपद्रव के दौरान पुलिस पर पथराव,कई वाहन क्षतिग्रस्त।
लखनऊ -कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी की बड़ी बैठक,आगामी पर्वों को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश,कौशांबी,इटावा,औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री गंभीर।