NCR Live News

Latest News updates

फर्जी बैनामा कराने के आरोप में फंसे भाजपा पूर्व विधायक

फर्रुखाबाद। भाजपा के पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, उनके पुत्र, बहू समेत 10 लोगों पर जमीन का फर्जी बैनामा कराने का आरोप लगाकर परिवाद दर्ज कराया गया है।शमसाबाद थानाक्षेत्र के गांव समैचीपुर निवासी राजाराम ने कायमगंज के गांव बरझाला निवासी भाजपा के पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, इनके पुत्र अर्जुन, पुत्रवधू सावित्री देवी, पूर्व विधायक का सरकारी अंगरक्षक व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें आरोप है कि भाजपा के पूर्व विधायक, उनके पुत्र व बहू ने उसकी भूमि के फर्जी कागज तैयार कर 10 जनवरी 2020 को बैनामा बहू सावित्री देवी के नाम करवा लिया।इसकी जानकारी होने पर डीएम व एसपी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूर्व विधायक, उनके पुत्र व बहू ने अन्य आरोपियों के सहयोग से फर्जी अभिलेख से बैनामा कराई जमीन पर निर्माण करा लिया है। पीड़ित ने अर्जी में पूर्व भाजपा विधायक पर भूमाफिया होने का आरोप लगाया है। अर्जी पर सुनवाई के बाद सीजेएम के आदेश पर भाजपा के पूर्व विधायक समेत 10 लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है।

About Author