21 जून 2022 को, यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा ” इंटरनेशनल योगा डे 2022″ कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी स्वास्थ और संस्कृति के प्रति ” इंटरनेशनल योगा डे 2022″ माध्यम से भारतीय अनुशासन और योग के प्रति जागरूक बनाना था।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज जैसे अनुलोम , विलोम, सूर्य नमस्कार और कपाल भाती आदि अनेक प्रकार एक्सरसाइज में भाग लिया ।यू सी ई आर के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ) अनिल यादव, यूसीई निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. सजीवन राव, यूसीईआर फार्मेसी के डॉ . सुरेंद्र लालवानी, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ संजय यादव, सुश्री गुंजन , सुश्री सरिता, सुश्री पूजा, यू.सी.ई. की दिलीप कुमार, डॉ. मीनू साहनी, डॉ. शिल्पी सिंह, दीपक सिंह भदौरिया और अन्य उपस्थित थे।
More Stories
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 8-9 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी चतुर्थ पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता।
शारदा विश्वविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन।
जीएनआईओटी संस्थान में ‘राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस’ पर विचार गोष्टी का आयोजन।