August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर के प्रथम स्मार्ट विलेज मायचा में पिछले कुछ वर्षों से हो रही कैंसर के कारण मौतो की जांच के संबंध में एडीएम नितिन मदान को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

गौतम बुद्ध नगर के प्रथम स्मार्ट विलेज मायचा में पिछले कुछ वर्षों से हो रही कैंसर के कारण मौतो की जांच के संबंध में एडीएम नितिन मदान को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

गांव मायचा(इकोटेक 11) जो कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के स्मार्ट विलेज में शामिल हुआ है और जिसकी कुल आबादी 5000 से भी कहीं अधिक है जिस गांव में एक सरकारी अस्पताल एवं आयुष्मान केंद्र भी स्थित है जोकि सिर्फ नाम के है जिसके बावजूद पिछले 1 वर्ष में गले के कैंसर से लगभग 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2 से ज्यादा लोग इसकी अभी चपेट में है और इस बीमारी की कैंप लगाकर जांच कराई जाए तो काफी संख्या में लोग चिन्हित हो सकते हैं दिन प्रतिदिन यह बीमारी न जाने और कितने लोगों की जान ले सकती है जिसका अंदेशा अभी ग्रामीणों को भी नहीं है, गौतम बुध नगर जैसे जिले के प्रथम स्मार्ट विलेज में किसी वजह से हो रही इस तरह की मृत्यु से बचाव को लेकर आज एडवोकेट आदित्य भाटी जोकि उसकी गांव के निवासी है ने एडीएम प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और जिलाअधिकारी जनपद गौतम बुध नगर को ज्ञापन सौंपा है और गांव मायचा की मिट्टी और पानी की जांच कराने के लिए दरख्वास्त करी है और जल्द से जल्द स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच कराने की अपील करी है । एडीएम प्रशासन ने जल्द ही कार्रवाई के लिए आश्वस्त भी किया है।आदित्य भाटी (एडवोकेट)पैनल अधिवक्ता ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर

About Author