August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

वेदांतम व वैलेनोवा सोसाइटी पर 1.02 लाख रुपये का लगाया जुर्माना,कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार्रवाई।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर ग्रेनो वेस्ट स्थित वेदांतम सोसाइटी और हवेलिया वैलेनोवा पार्क पर 1.02 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव विधूड़ी के नेतृत्व में टीम को सेक्टर 16 सी स्थित वेदांतम सोसाइटी और सेक्टर टेकजोन फोर स्थित हवेलिया वैलेनोवा पार्क सोसाइटियों में कूड़े का प्रबंधन की पड़ताल के लिए भेजा गया था। दोनों जगहों पर साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियमों के अनुरूप कूड़े का निस्तारण उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है। इस पर वेदांतम सोसाइटी पर 81600 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह हवेलिया वैलेनोवा पर 20400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों सोसाइटियों को जुर्माने की रकम तीन कार्यदिवस में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, श्रीराधा स्काई गार्डन सोसाइटी की मार्केट में रेहड़ी-पटरी वाले खुले मेें कूड़ा फेंक रहे थे। उनके पास डस्टबिन भी नहीं थी, जिसके चलते 20 से अधिक रेहड़ी वालों पर भी 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सेक्टर टेकजोन में ही गैलेक्सी वेगा सोसाइटी की मार्केट में कूड़ा इधर-उधर फेंकने वाले चार दुकानदारों पर 200-200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने कहा है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से अपने यहां का कूड़ा खुद से निस्तारित करना अनिवार्य है। अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपने आसपास सफाई रखने, कूडे को कूड़दान में डालने व शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।

About Author