रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज दिनांक 1 जुलाई 2022 को श्री गौरी शंकर मंदिर गामा -1 में रखा गया।क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि रोटरी वर्ष 22 -23 के प्रथम दिन की शुरुआत पर आम , जामुन , आँवला , अमरूद , नीम , अशोक आदि के पोधे लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर के मिश्रा (एडीसीपी – एसटीएफ) ने कहा कि दिन पे दिन पेड़ों की संख्या कम होती जा रही हे । इसलिए हम सभी को प्रण लेना चाहिए की हमें कम से कम एक पोधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिये।
आज के कार्यक्रम में क्लब से विनय गुप्ता , कपिल गुप्ता ,मुकुल गोयल, अशोक अग्रवाल , विकास गर्ग , शुभम सिंघल, शुभम गोयल , नवीन जिंदल, मोहित प्रताप , अशोक सेमवाल, मोहित बंसल , राकेश शर्मा , विमल पंडित जी , अवधेश यादव , गर्वित गोयल , रविंद्र कुमार आदि मोजूद रहे।
More Stories
ग्रेटर नोएडा लीजबैक के प्रकरणों पर 28 मार्च को प्रस्तावित सुनवाई टली।
सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में 28 मार्च से होगा नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082 का आगाज।
गौरीशंकर मंदिर गामा 1 ग्रेटर नोएडा प्रांगण में 8 अप्रैल से आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ हेतु यज्ञशाला एवं श्री बालाजी महाराज का ध्वज स्थापना भूमि पूजन हुआ संपन्न।