रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज दिनांक 1 जुलाई 2022 को श्री गौरी शंकर मंदिर गामा -1 में रखा गया।क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि रोटरी वर्ष 22 -23 के प्रथम दिन की शुरुआत पर आम , जामुन , आँवला , अमरूद , नीम , अशोक आदि के पोधे लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर के मिश्रा (एडीसीपी – एसटीएफ) ने कहा कि दिन पे दिन पेड़ों की संख्या कम होती जा रही हे । इसलिए हम सभी को प्रण लेना चाहिए की हमें कम से कम एक पोधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिये।
आज के कार्यक्रम में क्लब से विनय गुप्ता , कपिल गुप्ता ,मुकुल गोयल, अशोक अग्रवाल , विकास गर्ग , शुभम सिंघल, शुभम गोयल , नवीन जिंदल, मोहित प्रताप , अशोक सेमवाल, मोहित बंसल , राकेश शर्मा , विमल पंडित जी , अवधेश यादव , गर्वित गोयल , रविंद्र कुमार आदि मोजूद रहे।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।