February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का 1 सदस्य/वांछित गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा,1 कारतूस 312 बोर व चोरी की 1 स्कूटी बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 01.07.2022 को थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का एक अभियुक्त अमन पुत्र निजाम निवासी सितारा मस्जिद के सामने ग्राम घड़ौली थाना गाजीपुर दिल्ली को खोडा तिराहा सेक्टर-57 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 312 बोर व चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है।अपराध करने का तरीकाः-अभियुक्तों 1.आफताब पुत्र शमशाद निवासी गुर्जर गेट के पास अली हसन का मकान-खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद मूलपता ए-720 डेरी फार्म के पास मयूर विहार फेस-3, थाना अशोक नगर दिल्ली 2. सूरज यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी फ्लेट न0-55 पोकेट सी 2 मयूर विहार फेस-3 थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली मूल पता-ग्राम मिशलगढी थाना कविनगर गाजियाबाद 3. अमन पुत्र निजाम निवासी सितारा मस्जिद के सामने ग्राम घड़ौली थाना गाजीपुर दिल्ली व 4. दीपक उर्फ सुहेल नि0 घडोली दिल्ली सक्रिय अपराधी है, ये चारो लोग गैंग बनाकर मोटर साइकिल पर सवार होकर मॉर्निंग वाक में राह चलते जनता के व्यक्तियो से मोबाइल फोन छीनते है, व अपने साथी दीपक उर्फ सुहेल नि0 घडोली दिल्ली के साथ मिलकर दिल्ली में गफ्फार मार्केट में बेच देते है। उक्त सभी चारो सदस्य शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्तगण 1.आफताब पुत्र शमशाद 2.सूरज यादव पुत्र विरेन्द्र यादव 3. अमन पुत्र निजाम पूर्व में थाना सेक्टर-58, नोएडा से मोबाइल स्नैचिंग के प्रकरण में जेल जा चुके है।

About Author