गौतमबुद्धनगर दिनांक 01.07.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा ओएलएक्स के माध्यम से कार को बुक कर टेस्ट ड्राइव के बहाने से कार लूट करने वाले 02 लुटेरे अभियुक्तों 1. रिंकू नागर पुत्र बोले सिह नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसऱख गौतमबुद्धनगर 2.प्रशान्त उर्फ गोल्डी पुत्र चन्द्रपाल नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को छपरौला पेट्रोल पम्प से दादरी की तरफ जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 398/2022 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तों का विवरणः1. रिंकू नागर पुत्र बोले सिह नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसऱख गौतमबुद्धनगर।2. प्रशान्त उर्फ गोल्डी पुत्र चन्द्रपाल नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।