गौतमबुद्धनगर दिनांक 01.07.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा ओएलएक्स के माध्यम से कार को बुक कर टेस्ट ड्राइव के बहाने से कार लूट करने वाले 02 लुटेरे अभियुक्तों 1. रिंकू नागर पुत्र बोले सिह नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसऱख गौतमबुद्धनगर 2.प्रशान्त उर्फ गोल्डी पुत्र चन्द्रपाल नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को छपरौला पेट्रोल पम्प से दादरी की तरफ जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 398/2022 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तों का विवरणः1. रिंकू नागर पुत्र बोले सिह नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसऱख गौतमबुद्धनगर।2. प्रशान्त उर्फ गोल्डी पुत्र चन्द्रपाल नि0 रोजा जलालपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।
More Stories
एसआईटी ने बृहस्पतिवार को भी खैरपुर में की लीजबैक प्रकरणों की सुनवाई।
ग्रेनो,आईआईटीजीएनएल, एमएमएलएच-एमएमटीएच का अध्ययन करने आए 5 आईएएस अफसर,ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ व एसीईओ ने साझा की जानकारी।
देवला में अवैध निर्माण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,6 हजार वर्ग मीटर जमीन को कालोनाजरों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया।