गौतमबुद्धनगर दिनांक 02/07/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1. दीपक पुत्र रामअवतार निवासी गाँव माचड थाना जहांगीरपुर जिला बु0शहर 2. नरेन्द्र पुत्र हरिओम नि0 गली नं0 02 24 फुटा रोड आदर्श नगर मलेना रोड बल्लभगढ फरीदाबाद हरियाणा को यमुना एक्सप्रेस वे पर आने जाने वाले वाहनो के साथ लूट की योजना बनाते हुए सबोता अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त दीपक उपरोक्त से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारूतस व अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त से एक अवैध तमंचा 315 मय 01 जिन्दा कारतूस तथा एक मोटर साईकिल अपाचे जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट एचआर 30 एक्स 0325 लगी थी जिसका सही नम्बर यूपी 13 एजे 2190 बरामद की गयी है।अभियुक्त का विवरणः1.दीपक पुत्र रामअवतार नि0 गाँव माचड थाना जहांगीरपुर जिला बु0शहर 2. नरेन्द्र पुत्र हरिओम नि0 गली नं0 02 24 फुटा रोड आदर्श नगर मलेना रोड बल्लभगढ फरीदाबाद हरियाण।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।