नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 02.07.2022 को थाना सेक्टर -24 पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर 1.डॉ0 वाहिद पुत्र मेहन्दी हसन निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ वर्तमान पता वार्ड नं0 12 कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड 2. रविन्द्र पुत्र जगदीश निवासी कुचेसर चौपला फ्लाई ओवर के पास थाना बाबूगढ जनपद हापुड 3.अमन पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम राजपुर की मढैय्या थाना सिंभावली जिला हापुड को सेक्टर 54 टी प्वांइट के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 10 कार जिनमें 09 सेन्ट्रो ,एक स्विफ्ट वीडीआई, कार खोलने की 13 चाबियां व कार का लॉक खोलने का लोहे का एक हुक बरामद हुआ ।विवरणः-अभि0 वाहिद जिसे गाडियों का डाक्टर भी कहा जाता है,अभि0 शातिर किस्म का वाहन चोर है। अभि0 पर दिल्ली ,नोएडा के करीब 50 से अधिक वाहन चोरी के अभियोग दर्ज है। अभि0 वाहिद एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाएं कारित करता है तथा व्हाटएप के जरिये डोंगल की मदद से अपने साथियो से कांलिग करता है। इसने अपराध कारित कर अर्जित धन से गढमुक्तेश्वर हापुड में मकान ले रखा है। यह अपने साथियो के साथ मिलकर गाडी चोरी करता व करवाता है। अभि0 के कब्जे से 09 सेन्ट्रो कार व एक स्विफ्ट वीडीआई कार बरामद हुई है । इसके तीन साथी भूरवा उर्फ भूरा ,असलम ,विनीत थाना परीक्षित गढ जिला मेरठ से करीब 04 दिन पूर्व गिरफ्तार किये गये है । इनके कब्जे से चोरी की 04 गाडियां बरामद हुई है । इसके साथ इसके गैग के साथी रविन्द्र व अमन भी गिरफ्तार हुए है । अभियुक्त रविन्द्र उपरोक्त के घर से थाना सेक्टर 20 व थाना सेक्टर 113 की दो स्विफ्ट कारे पूर्व में बरामद की गयी है।अभियुक्तों का विवरणः-1.डॉ0 वाहिद पुत्र मेहन्दी हसन निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ हाल पता वार्ड नं0 12 कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड2.रविन्द्र पुत्र जगदीश निवासी कुचेसर चौपला फ्लाई ओवर के पास थाना बाबूगढ जनपद हापुड3.अमन पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम राजपुर की मढैय्या थाना सिंभावली ।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।