ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 03.07.2022 को थाना कासना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-543/2021 धारा 395/412/120(बी) भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर में वांछित अभियुक्त नसरु उर्फ नसरुद्दीन पुत्र हमजुद्दीन निवासी रामपुर ठेरा, थाना शिकारपुर, जिला बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर लूट की घटना से सम्बन्धित 02 कार्टन मोबाइल डिसप्ले-ट्रे बरामद की गई है। घटना को कारित करने वाले अभियुक्त के अन्य साथियों/सह-अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।दिनांक 21.10.2021 को नरेन्द्र कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गाँव धनौरा, थाना हापुड़ देहात, जिला हापुड़ जो कि गाडी संख्या आइसर केन्टर संख्या-यूपी 16 बीटी 8601 के चालक द्वारा थाना कासना पर एक तहरीर उक्त आइसर केन्टर से इकोटेक-1 स्थित मोबाइल कम्पनी होलीटेक से मोबाइल पार्टस लोड कर उन्हें रामपुर में ओपो के वेयर हाउस में खाली करने के लिये ले जा रहा था जब चालक रामपुर मोड पर पहुँचा तो बदमाशों ने कट पर अपनी गाड़ी टाटा 407 नं0 यूपी 13 एटी 0682 को आगे लगाकर गाड़ी आइसर केन्टर संख्या-यूपी 16 बीटी 8601 को रूकवाकर गन पाइन्ट पर आयसर केंटर के ड्राइवर को लेकर चालक का मोबाइल छीन लिया और बदमाशों द्वारा चालक के आयसर केंटर में भरे माल मोबाइल पार्टस के कार्टन को अपनी गाड़ी टाटा 407 नं0 यूपी 13 एटी 0682 व कुछ मोबाइल पार्टस कार्टन अपने साथ अन्य अर्टिगा गाड़ी में पलटी करने लगे वहां पर पुलिस की गाड़ी की लाइटों को देखकर वह अपनी गाड़ी टाटा व अर्टिगा से कुछ मोबाइल पार्टस के कार्टन को लेकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कासना पर मु0अ0सं0 543/2021 धारा 395/412/120(बी) भादवि पंजीकृत है।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।