ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 05/07/2022 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुगलपुर के बालक-बालिकाओं को थाना नॉलेजपार्क का भ्रमण कराया गया।
परिसर का भ्रमण करने के पश्चात महिला उपनिरीक्षक अंजना यादव द्वारा बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली के बारे में दिखाकर समझाया गया।
सभी बच्चों को गुड टच/बैड टच के बारे में भी बताया गया तथा किसी के द्वारा गलत हरकत करने पर अभिभावक/पुलिस की मदद लेने के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। इसके उपरांत बच्चों को फ्रूट जूस का वितरण किया गया।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।