ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 04/07/2022 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन तिराहे पर एक मोटरसाइकिल रजि नंबर यूपी 16 एआर 0787 को रूकने का इशारा किया जिसपर मोटरसाइकिल सवार नवादा गोल चक्कर की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से एक फायर किया जिसमे पुलिस वाले बाल-बाल बचे। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर अभियुक्त राकेश पुत्र उदयवीर निवासी वर्तमान पता ग्राम नवादा, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा स्थाई पता गांव फाजीपुर, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर को नवादा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम गांजा, 01 अवैध तमंचा मय 02 कारतूस जिंदा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल डिस्कवर नम्बर यूपी 16 एआर 0787 बरामद हुयी है। अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त का विवरणःराकेश पुत्र उदयवीर निवासी वर्तमान पता ग्राम नवादा, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा स्थाई पता गांव फाजीपुर, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।