ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 04/07/2022 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन तिराहे पर एक मोटरसाइकिल रजि नंबर यूपी 16 एआर 0787 को रूकने का इशारा किया जिसपर मोटरसाइकिल सवार नवादा गोल चक्कर की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से एक फायर किया जिसमे पुलिस वाले बाल-बाल बचे। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर अभियुक्त राकेश पुत्र उदयवीर निवासी वर्तमान पता ग्राम नवादा, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा स्थाई पता गांव फाजीपुर, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर को नवादा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम गांजा, 01 अवैध तमंचा मय 02 कारतूस जिंदा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल डिस्कवर नम्बर यूपी 16 एआर 0787 बरामद हुयी है। अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त का विवरणःराकेश पुत्र उदयवीर निवासी वर्तमान पता ग्राम नवादा, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा स्थाई पता गांव फाजीपुर, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।