फर्रुखाबाद, संवाददाता।
प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर तराई में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कक्षा कक्ष में छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया, इससे दो छात्राएं घायल हो गईं। बाकी बच्चे जान बचाकर भाग खड़े हुए।
सुबह 9:30 बजे हेडमास्टर कक्षा 4 के 22 बच्चों को अतिरिक्त कक्ष में बैठकर पढ़ा रहे थे। इस बीच अचानक छत के एक कोने का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। इसकी चपेट में आने से छात्रा सोनम और सुधा घायल हो गई। अन्य बच्चे कक्ष से जान बचाकर भाग खड़े हुए। घायल दोनों छात्राओं को हेडमास्टर बाइक से लेकर शमसाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे। दोनों का इलाज कराने के बाद इन्हें घर छोड़ दिया गया।
हेडमास्टर राकेश ने बताया कि विद्यालय में 119 बच्चे पंजीकृत हैं 90 बच्चे पढ़ने के लिए आए थे। सुबह को कक्षा 4 के कक्ष में एक कोने में छत का प्लास्टर गिर गया, इससे छात्रा सोनम और सुधा घायल हुई। एक के सिर तो दूसरे के पैर में चोट आई इलाज करा कर घर भेज दिया गया है। दोनों छात्राएं काजी नगला गांव की रहने वाली हैं। शिक्षा अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
सोनम की मां सीमा देवी ने बताया कि जब उसकी बेटी घायल हो गई तो शिक्षकों की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई जब बेटी घर आई तब उन्हें पता चला जबकि उनका घर रास्ते में ही पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का ठीक से इलाज भी नहीं कराया गया है। टिटनेस का इंजेक्शन भी उसे नहीं लगा है, इसकी शिकायत करेगी, जिससे कि बेटी का ठीक से इलाज हो सके।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।