पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा के शिखर पर 6.5 मीटर ऊंचे कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का किया अनावरण।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह नए संसद भवन की छत पर (यानी सेंट्रल विस्टा के शिखर पर ) कांस्य के बने देश के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया ।
इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के काम में लगे वर्कर्स से भी बातचीत की । इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे।

इस राष्ट्रीय प्रतीक की खासियत यह है कि कांस्य के बने इस प्रतीक की ऊंचाई 6.5 मीटर है , जबकि इसका वजन करीब साढ़े 6 हजार किलो है । बता दें कि सोमवार सुबह पीएम मोदी ने नए संसद भवन पहुंचकर , इसकी इमारत के ऊपर एक राष्ट्रीय प्रतीक ”अशोक स्तंभ ” का अनावरण किया । इसे केंद्रीय फोयर (Central Foyer) के शीर्ष पर स्थापित किया गया है । यहां ये भी जान लें कि 6.5 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय प्रतीक को सपोर्ट देने के लिए साढ़े 6 हजार किलोग्राम का सपोर्टिंग स्ट्रक्चर बनाया गया है ।



More Stories
दिल्ली – BSF भर्ती में अग्निवीरों को बड़ी राहत,कांस्टेबल भर्ती में 50% कोटा तय,गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना।
दिल्ली – भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी,अहमदाबाद में होगा आयोजन।
दिल्ली – उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दिया,इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों दिया का हवाला।