पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा के शिखर पर 6.5 मीटर ऊंचे कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का किया अनावरण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह नए संसद भवन की छत पर (यानी सेंट्रल विस्टा के शिखर पर ) कांस्य के बने देश के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया ।
इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के काम में लगे वर्कर्स से भी बातचीत की । इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे।
इस राष्ट्रीय प्रतीक की खासियत यह है कि कांस्य के बने इस प्रतीक की ऊंचाई 6.5 मीटर है , जबकि इसका वजन करीब साढ़े 6 हजार किलो है । बता दें कि सोमवार सुबह पीएम मोदी ने नए संसद भवन पहुंचकर , इसकी इमारत के ऊपर एक राष्ट्रीय प्रतीक ”अशोक स्तंभ ” का अनावरण किया । इसे केंद्रीय फोयर (Central Foyer) के शीर्ष पर स्थापित किया गया है । यहां ये भी जान लें कि 6.5 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय प्रतीक को सपोर्ट देने के लिए साढ़े 6 हजार किलोग्राम का सपोर्टिंग स्ट्रक्चर बनाया गया है ।
More Stories
दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब GST और कस्टम मामलों में FIR के बिना भी मिलेगी अग्रिम जमानत।
दिल्ली-पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी,किसानों के खातों में आज आएंगे ₹2000/
दिल्ली-पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी,PM मोदी के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त किया गया।