February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबादः 18 करोड़ टैक्स जमा करके सबसे बड़े करदाता बने लक्ष्मी नारायन

कायमगंज। तंबाकू व्यापारी लक्ष्मी नारायन अग्रवाल ने एक ही फर्म से साल में सबसे ज्यादा 18 करोड़ का जीएसटी अदा किया है। इसके साथ ही वह जिले के सबसे बड़े करदाता भी बन गए। इस पर जीएसटी विभाग के अधिकारी मंगलवार को उनके दफ्तर पहुंचे और केंद्र सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय की ओर से बड़े करदाताओं को जीएसटी विभाग सम्मानित कर रहा है। कायमगंज के तंबाकू व्यापारी लक्ष्मी नारायन अग्रवाल की फर्म जेएम अग्रवाल टुबैको कंपनी ने वर्ष 2021-22 में सबसे ज्यादा 18 करोड़ का जीएसटी जमा किया। साथ ही रिटर्न दाखिल करने व समय से कर जमा करने में विभाग ने उनकी फर्म को बेहतर पाया।

इसके लिए जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर राम सिंह, सहायक कमिश्नर विजय त्रिपाठी मंगलवार दोपहर उनके दफ्तर पहुंचे। उन्होंने उद्योगपति लक्ष्मी नारायन अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिले के सबसे बड़े करदाता ने कहा कि उनके पिता यह सीख देकर गए हैं कि व्यापार में ज्यादा से ज्यादा टैक्स देना और समय का ध्यान रखना कामयाबी की सीढ़ी है। इस मौके पर व्यापारी संजय बंसल, पवन गुप्ता, सोनू गंगवार, मनोज कुमार ने भी बधाई दी।

About Author