फर्रुखाबाद जिले के ARTO कार्यालय में 467 स्कूली वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 260 स्कूली वाहनों की फिटनेश खत्म हो गई है। ARTO ने वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है।
कोरोना काल में स्कूली वाहनों की फिटनेस कराने में 2 साल की छूट दी गई थी। स्कूल खुलने के बाद शासन ने सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस कराने के आदेश दिए। 1 जुलाई तक ARTO कार्यालय में कुल 207 स्कूली वाहनों ने ही फिटनेस कराई। इस पर ARTO बृजेंद्र चौधरी ने फिटनेस नहीं कराने पर 260 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया है।
क्षमता से अधिक बैठा रहे बच्चे
स्कूली वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं। ऑटो और मैजिक में 15 से 18 बच्चे तक बैठाए जा रहे हैं। इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं हैं।
ARTOबृजेंद्र चौधरी ने बताया, “मैजिक में 7 बच्चे और ड्राइवर, बस में 32 से 42 बच्चे ड्राइवर सहित हेल्पर जरूरी है। इससे अधिक वाहनों में बच्चे पाए जाते हैं। चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।