ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त सलीम पुत्र रहमत निवासी ग्राम चौकी थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर को ग्राम दुबली पुलिया से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गाँजा बरामद। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रबूपुरा पर मु0अ0स0 140/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त का विवरणःसलीम पुत्र रहमत निवासी ग्राम चौकी थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।