January 28, 2026

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 58 पुलिस से मुठभेड में 1 बदमाश गिरफ्तार ,मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली,घायल बदमाश को उपचार के लिये भिजवाया अस्पताल।

गौतमबुद्धनगर नोएडा आज दिनांक 14.07.2022 को थाना सेक्टर 58 पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच बैंक ऑफ बडौदा सेक्टर 62 के पास स्टेलर आइटी पार्क रोड पर हुयी मुठभेड में लुटेरा अभियुक्त उमर दराज पुत्र यामीन निवासी मोती कालोनी सिकन्दर गेट थाना हापुड नगर जिला हापुड

जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 03 जिंदा कारतूस व बिसरख थाना क्षेत्र से डेढ महिने पूर्व चोरी की गयी प्लेटिना मो0सा0 बरामद। घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया है। घायल बदमाश का मुख्य अपराध लूट करना व अवैध शस्त्रों की तस्करी करना था। यह थाना हापुड कोतवाली देहात व कोतवाली नगर, थाना बिसरख व थाना सेक्टर 58 से वांछित चल रहा था।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें