गौतमबुद्धनगर नोएडा आज दिनांक 14.07.2022 को थाना सेक्टर 58 पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच बैंक ऑफ बडौदा सेक्टर 62 के पास स्टेलर आइटी पार्क रोड पर हुयी मुठभेड में लुटेरा अभियुक्त उमर दराज पुत्र यामीन निवासी मोती कालोनी सिकन्दर गेट थाना हापुड नगर जिला हापुड
जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 03 जिंदा कारतूस व बिसरख थाना क्षेत्र से डेढ महिने पूर्व चोरी की गयी प्लेटिना मो0सा0 बरामद। घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया है। घायल बदमाश का मुख्य अपराध लूट करना व अवैध शस्त्रों की तस्करी करना था। यह थाना हापुड कोतवाली देहात व कोतवाली नगर, थाना बिसरख व थाना सेक्टर 58 से वांछित चल रहा था।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।