गौतमबुद्धनगर नोएडा आज दिनांक 15/07/2022 को थाना फेस-3 पुलिस और बदमाश के बीच थाना क्षेत्र के सेक्टर-68 के पास हुयी पुलिस मुठभेड के दौरान 01 बदमाश विकास पुत्र श्यामवीर निवासी ग्राम ममूरा थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर को पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल यामाहा बरामद की गई है। घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अभियुक्त थाना फेस-3 के मु0अ0सं0 346/2022 धारा 326ए में वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा दिनांक 14/07/2022 की रात्री को ममूरा, रामदास होटल के पास अपनी प्रेमिका से बदला लेने की नियत से उसके ऊपर बैट्री का पानी डाल दिया गया था जिसमें वहा झुलस गयी थी एवं वर्तमान में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।