February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

रबूपुरा पुलिस का सराहनीय कार्य,,रबूपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूटे गये 50, हजार रुपये , चोरी की मोटरसाईकिल,2 अवैध असलाह ,जिन्दा कारतूस बरामद।

गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त के निर्देशन मे वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त ग्रे.नो. व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रे.नो. व सहायक पुलिस आयुक्त-चतुर्थ ग्रे.नो. के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 15.07.2022 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिग के दौरान कैंची की पुलिया पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम तिरथली की तरफ से 3 बदमाश अलग अलग मोटरसाईकिलो पर आ रहे है और उनके पास अवैध असलाह है । इस सूचना पर मै उ.नि. फिरोज अख्तर मय उ.नि. नीरज सिंह मय उ.नि. अरविन्द वर्मा का0 2031 अंकित बालियान मय का0 1994 अभिषेक पंवार मय का0 2840 सुबोध शर्मा द्वारा कैची की पुलिया पर ही बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गयी तो कुछ समय पश्चात ग्राम तिरथली की तरफ से तीन अलग अलग दो पहिया वाहनो पर आये बदमाशो को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो दो बदमाशो द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से अपने अपने तमंचो से एक एक फायर किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बो अपनी जान की परवाह न करते हुए मौके पर मौजूद बैरियर की आङ लेकर अपना बचाव करते हुए भागते बदमाशो 1. प्रवीन उर्फ विशाल उर्फ गब्बर पुत्र मुकेश निवासी ग्राम मुरादगढी थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 2. शाहरुख पुत्र नजर मौहम्मद निवासी ग्राम तिरथली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 3. रहीम पुत्र निजामुद्दीन सैफी निवासी ग्राम तिरथली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को दौङा कर समय करीब 01.05 बजे रात्रि पकङ लिया गया । तथा अभियुक्तगण प्रवीन उर्फ विशाल उर्फ गब्बर आदि 03 नफऱ उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त का नाम व पता
1. प्रवीन उर्फ विशाल उर्फ गब्बर पुत्र मुकेश निवासी ग्राम मुरादगढी थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
2. शाहरुख पुत्र नजर मौहम्मद निवासी ग्राम तिरथली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
3. रहीम पुत्र निजामुद्दीन सैफी निवासी ग्राम तिरथली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर

About Author