February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फुंक रहे हैं ट्रांसफार्ममर, उपभोक्ता हो रहे परेशान

फर्रुखाबाद,बगैर संसाधन शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कैसे बिजली की आपूर्ति चलायी जाये, सामान का लंबे समय से अभाव है। बंच जर्जर हो चुकी है जो आये दिन जल रही है। इसके चलते ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। शनिवार को अवर अभियंता अपनी समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले। कहा कि पहले समस्याओं का समाधान करें ।
स्टोर में सामान उपलब्ध करायें। जिससे कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली की आपूर्ति दी जा सके। अधीक्षण अभियंता ने भरोसा दिया कि स्टोर में जो सामान की कमीं है उसको जल्द पूरा कराया जायेगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के मौसम में जिस तरह से बिजली के ट्रांसफार्मर धड़ाम हो रहे हैं उसको देखते हुए अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंताओं पर शिकंजा कसा था। यहां तक कि उन्हें चेतावनी दी गयी थी। इसको देखते हुये अवर अभियंता शनिवार को भोलेपुर बिजली दफ्तर में अधीक्षण अभियंता से मिले। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर क्यों फुंक रहे हैं इसको लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी। कहा कि परिवर्तक क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए अव्यवहारिक आदेश किये जा रहे हैं। बिना संसाधन उपलब्ध कराये कैसे बिजली की आपूर्ति चलायें। परिवर्तक की क्षमता वृद्धि न होना भी दिक्कत है। लगातार इसको लेकर मांग भी की जा रही है। बंच केबिल शहर और ग्रामीण क्षेत्र में काफी पुरानी हो चुकी हैं। इसलिए इसकी भी व्यवस्था करायी जाये। अवर अभियंताओ ने आपूर्ति को लेकर जो दिक्कतें आ रही हैं उस पर खुलकर अपनी बात रखी। इस पर अधीक्षण अभियंता ने समस्या समाधान का भरोसा दिया। अवर अभियंताओं ने कहा कि वह पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं जिससे कि उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिल सके। गर्मी के मौसम में जो दिक्कते हैं उसको लेकर सभी जानते हैं। इस दौरान सतेंद्र सिंह, अजय बाबू, रंजीत मौर्य, वेदप्रकाश भारती, अनिल गौतम राघव राम पांडेय, विनोद यादव, राकेश प्रजापति, हर्ष सागर, मासूम अली, दीपक कुमार जुनैद आलम, अब्दुल मजीद आदि अवर अभियंता मौजूद रहे। जेई सतेंद्र सिंह ने बताया कि जो समस्या थी उसके समाधान का भरोसा मिल गया है। हम लोगों का प्रयास है कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले।

About Author