फर्रुखाबाद : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हाईस्कूल की मार्कशीट भी आ गई हैं। कालेज प्रशासन मार्कशीट ले जाने लगे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2022 का रिजल्ट घोषित होने के बाद इंटरमीडिएट की मार्कशीट करीब दस दिन पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्राप्त हो गई थीं। गुरुवार को हाईस्कूल की मार्कशीट जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्राप्त हो गईं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जा चुका है वह लोग कार्यालय से मार्कशीट प्राप्त कर बच्चों को बंटवाना प्रारंभ करें। करीब 30 प्रतिशत कालेज हाईस्कूल की मार्कशीट ले भी जा चुके हैं। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल में 18,976 व इंटरमीडिएट में 14,339 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।
More Stories
ग्रेटर नोएडा 60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला–ऑटम 2025 इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा,हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल,ग्रेटर नोएडा में 15 सितम्बर को हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बुलंदशहर-श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी ज़ोरदार टक्कर,8 लोगों की मौत की खबर,45 श्रद्धालु बताये जा रहे घायल।