February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सूरजपुर पुलिस ने 2 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व 1 अवैध चाकू बरामद ।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 16.07.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर 1. हनी पुत्र रवि निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष 2. छत्रपाल पुत्र राजबल निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष को रुपवास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त हनी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ व दोनो अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो रंग काला रजि0नं0 UP37 9144 चैसिस नं0 MBLHA10AWDGE14497 इंजन नं0 HA10ENDGE18026 बरामद हुई । बरामदा मोटर साइकिल को अभियुक्तों द्वारा मिलकर करीब डेढ माह पूर्व करावल नगर दिल्ली से चोरी किया गया था जिस पर पुलिस से बचने के लिए रजि0नं0-यूपी 16 सीए 9268 की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया जा रहा था। बरामदा मोटर साइकिल चोरी के सम्बंध में थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली ई-पुलिस स्टेशन एम वी थेफ्ट पर मु0अ0सं0 015116/2022 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है ।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. हनी पुत्र रवि निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष2. छत्रपाल पुत्र राजबल निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष

About Author