जेवर गौतमबुद्धनगर दिनांक 18.07.2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा शराब तस्कर 1 अभियुक्त रिंकू पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम भामासी थाना राजगढ़ जिला चुरु राजस्थान को शिवा ढाबा से आगरा जाने वाली एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से आयशर कैन्टर जिस पर फर्जी नं0 प्लेट यूपी 16 एफटी 5079 लगी है जिसका सही नम्बर यूपी 14 सीटी 4520 में लदी 70 पेटी अध्धे (हाफ) व 30 पेटी पव्वे अवैध शराब नाइट ब्लू मैट्रो लीकर अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी है जिनकी कुल कीमत लगभग 02 लाख रूपये है। अभियुक्त ने पूछताछ में बरामद शराब गजेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी हरिनगर चर्खी दादरी सिटी भिवानी हरियाणा व दूसरा मालिक जिसका नाम नही जानता की बतायी गयी है। अभियुक्त द्वारा केंटर में शराब को सॉस की बोतल,पानी की बोतल एवं ग्लूकोज आदि की बोतलो में छिपाकर तस्करी की जाती थी।अभियुक्त अवैध शराब को हरियाणा से बिहार ले जा रहा था जिसका मूल बिल 431224970589 जो दि0 17/07/22 को बनाया गया है जो वाराणसी उत्तर प्रदेश से समस्तीपुर बिहार के लिए बनाया गया है इसी सामान का दूसरा बिल मूल बिल नम्बर 721271849010 जो दि0 17/07/2022 को तैयार किया गया है जो वेस्ट दिल्ली से वाराणसी के लिए बनाया गया दोनों बिल षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से अन्य सामानों के तैयार कर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था।अभियुक्त का विवरणःरिंकू पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम भामासी थाना राजगढ़ जिला चुरु राजस्थान।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।