February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

प्रत्येक मंगलवार को ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह करेंगे जन विश्वास दिवस में सुनवाई ,सभी एसीईओ,ओएसडी व विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में जन शिकायतों का होगा निस्तारण।

ग्रेटर नोएडा। किसानों के छह फीसदी व आवंटियों को आवंटित भूखंडों पर अतिक्रमण करने वालों से अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्ती से निपटेगा। प्राधिकरण जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करेगा। अगर इस कार्रवाई का किसी ने विरोध करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने अब हर मंगलवार को जन विश्वास दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें सीईओ अपने साथ सभी एसीईओ व विभागाध्यक्षों के साथ प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठेंगे और ग्रेटर नोएडावासियों की शिकायतों को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करेंगे। इसी मंगलवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई। जन विश्वास दिवस में सीईओ के समक्ष किसानों के छह फीसदी और आवंटियों को आवंटित भूखंडों पर अतिक्रमण की शिकायत आई, जिस पर सीईओ ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी भूखंडों की सूची तैयार कर ली जाए और अभियान चलाकर इन भूखंडों पर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाए। भूखंडों पर आवंटियों को कब्जा दिया जाए। इसके लिए प्राधिकरण के साथ ही थानों की पुलिस की भी मदद ली जाएगी। सीईओ ने अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स के शीघ्र गठन के निर्देश दिए, जिसमें पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा प्राधिकरण अपनी पुलिस बल को और मजबूत करेगा। इसके लिए शासन से और पुलिसकर्मियों की मांग की जाएगी। एक शिकायत का निस्तारण करते हुए सीईओ ने कहा कि डूब क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने डूब क्षेत्र की जमीन की तारबंदी कर प्राधिकरण के कब्जे में लेने के निर्देश दिए। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों को करने वाले कॉन्ट्रैक्टरों का भुगतान समय से करने के निर्देश दिए। जन विश्वास दिवस में 100 से अधिक शिकायतें आईं, जिन पर सुनवाई कर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर निस्तारित की गईं। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र व अमनदीप डुली, ओएसडी सचिन कुमार सिंह व संतोष कुमार, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, डीजीएम केआर वर्मा व वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author