February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

फर्रुखाबाद, रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि घटना में साथी घायल हो गया।

शहर कोतवाली के मसेनी चौराहा निवासी राहुल चौहान मंगलवार को अपने साथी सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर पांचाल घाट की ओर जा रहे थे। हाईवे पर दीनदयाल बाग गांव के सामने हरदोई डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी । इससे राहुल चौहान की मौके पर मौत हो गई, जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर दौड़े, गंभीर रूप से घायल सूरज को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची राहुल के शव को कब्जे में ले लिया।

About Author