कन्नौज के तालग्राम कस्बे में धार्मिक स्थलों पर खुराफात करने और उसके विरोध में तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। कई और हिरासत में हैं। इसी बीच पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी शुरू हो गया है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उनकी रिहाई की मांग गई। कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
तालग्राम में दो दिन पहले हुए उपद्रव में पुलिस ने दो पक्षों से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें पांच लोग मंदिर में मांस फेंकने के आरोप में पकड़े गए हैं, जबकि आठ लोग विरोध में दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी के आरोप में पकड़े गए हैं।
अब उन आठ आरोपितों के समर्थन में प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। विहिप, बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध किया। डीएम चैंबर के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगठन से जुड़े लोगों की मांग है कि दूसरे मुकदमे में हो रही गिरफ्तारी गलत है।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।