February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

मोदी सरकार- एक बार फिर से महंगाई की मार

  1. जब से केंद्र में बीजेपी मोदी की सरकार आई है तब से अच्छे दिनों का वायदा किया गया,अच्छे दिन किसके आये किसके नहीं ये तों किसी को नहीं पता पर जों पूरा देश झेल रहा वो हैं मंहगाई,ज़ी हां मंहगाई कि मार, जो आये दिन निरंतर बढ़ती जा रही,अगर ऐसा ही चलता रहा तों वों दिन दूर नहीं जब भारत में भी श्रीलंका जैसे हालात होंगे,गरीब आदमी और मिडिल क्लास आदमी का जीना मुश्किल हो रहा हैं अभी देश वासी करोना कि मार से उभर भी नहीं पाये और निरंतर बढ़ रही महंगाई उन्हे मरने को मज़बूर कर रही है ,पेट्रोल,डीज़ल और रसोई गैस में पहले से ही आग लगी हुई है और अब आइये जानते हैं आज से क्या क्या मेहगां हुया और आम आदमी कि जेब पर क्या असर पड़ने वाला हैं इस मंहगाई का,

जीएसटी परिषद ने कैसे ऐसे उत्‍पादों को भी टैक्‍स के दायरे में लाने का फैसला किया है, जो अभी तक इसके बाहर थे. आज 18 जुलाई से आटा, दाल, दही, बटर जैसे उत्‍पादों पर भी जीएसटी लागू हो गया है.

ये उत्‍पाद हो गए महंगे

-पैकेट वाले दही, लस्‍सी, आटा, पनीर पर अब 5 फीसदी जीएसटी, पहले शून्‍य था.-अस्‍पताल में 5,000 रुपये से ज्‍यादा महंगा कमरा लेने पर 5 फीसदी जीएसटी, पहले शून्‍य था.-एटलस, सभी तरह के मैप और चार्ट पर अब 12 फीसदी जीएसटी, पहले शून्‍य था.-टेट्रा पैक वाले उत्‍पादों पर भी अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा, पहले शून्‍य था.-बैंक से नया चेकबुक लेने पर अब 18 फीसदी जीएसटी देना होगा, पहले शून्‍य था.-होटल के 1,000 रुपये से कम किराये वाले कमरों पर भी अब 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, पहले शून्‍य था.-एलईडी लाइट्स, एलईडी लैंप पर जीएसटी अब 18 फीसदी होगा, पहले 12 फीसदी था.-ब्‍लेड, पेपर, कैंची, पेंसिल शॉर्पनर, चम्‍मच, कांटे वाले चम्‍मच, केक सर्वर पर 18 फीसदी जीएसटी, पहले 12 फीसदी था.

About Author