February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

केमिकल के खत्म होने से सीबीसी की जांच बंद

फर्रुखाबाद, संवाददाता।

लोहिया अस्पताल की लैब में केमिकल खत्म होने से सीबीसी की जांच बंद हो गयी है। किडनी, लीवर की जांच नहंी हो पा रही है। एक सैकड़ा से अधिक मरीज बगैर इलाज के छटपटा रहे हैं। अभी केवल यहां टायफाइड, मलेरिया, शुगर और यूरिन की जांच भी हो रही है। ओपीडी में इन दिनों मौसमी बीमारियों के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं।
जब मरीज को बीमारी का पता लगाने के लिए सीबीसी जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है तो पता चल रहा है कि सीबीसी जांच बंद चल रही है। ऐसे में बाहर से मरीज जांच कराकर लाने को मजबूर हो रहे हैं। कमजोर मरीज लैब चालू होने का इंतजार देख रहे हैं। उन्हें डॉक्टर ऐसे ही दवा लिख रहे हैं। मंगलवार को सीएमएस डा.राजकुमार गुप्ता ने लैब पर जाकर जानकारी की। इस बीच लैब पर मरीजों के सैंपल लेने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कहा कि सैंपल के लिए जो कक्ष बनाया गया है वहीं पर सैंपल लिया जाये। अब आगे से इसमें लापरवाही न हो। यहां सीएमएस को बताया गया कि 13 जुलाई से सीबीसी जांच बंद चल रही है। किडनी, लीवर की भी जांच नहीं हो पा रही है। क्योंकि केमिकल का स्टाक खत्म हो चुका है। इसको लेकर बड़े अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है। सीएमएस ने कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था चालू करायी जायेगी। इसको लेकर वह अफसरों से बात करेंगे जिससे कि दूर दराज से आ रहे मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो सके।

About Author