गौतमबुद्धनगर दिनांक 20.07.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो दुपहिया वाहन चोर 1. प्रवीन पुत्र जयवीर निवासी टीचर्स कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्रबाद जनपद बुलन्दशहर 2. मनीष पुत्र जयवीर निवासी टीचर्स कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्रबाद जनपद बुलन्दशहर को तिलपता गोलचक्कर से गौर सिटी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 अवैध चाकू व 1 चोरी की मो.सा. पैशन प्रो रजि.नं.-यूपी 13 एवाई 7749 बरामद। बरामद मो.सा. अभियुक्तों द्वारा लगभग डेढ महीने पहले सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर से चोरी की गयी थी, जिस पर अभियुक्तों द्वारा रजि. नं. यूपी 16 एके 5022 की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया जा रहा था।
अभियुक्तों का विवरणः1. प्रवीन पुत्र जयवीर निवासी टीचर्स कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्रबाद जनपद बुलन्दशहर।
2. मनीष पुत्र जयवीर निवासी टीचर्स कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्रबाद जनपद बुलन्दशहर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।