गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा थाना कासना पुलिस द्वारा दिनांक 20.07.2022 को सिरसा गोलचक्कर से चोरी करने वाला 01 अभियुक्त मनीष शर्मा पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम दलेलगढ़ थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही से चोरी के सामान को विलासपुर थाना दनकौर क्षेत्र में किराये के कमरे से बरामद किया गया है, जिसमें 20 सोलर प्लेट, 3 LED TV, 1 वाशिंग मशीन, 13 बैटरे, 9 इन्वर्टर बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि0 की वृद्धि की गयी है ।घटना का विवरण-दिनांक 20.07.2022 को वादी की कम्पनी का कर्मचारी अभियुक्त मनीष शर्मा पुत्र सुनील कुमार पद – डिस्पेच एग्जूकेटिक के द्वारा वादी की कम्पनी फुजियामा पावर सिस्टम ” ”( ULT Solar ) ’ प्लाट न0 51,52, Sector Ecotaech – 1 Ext – 1 G.B Nagar थाना कासना गौतमबुद्धनगर से एक गाडी मे मेटेरियल लोड कर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कासना पर मु0अ0सं0 171 /2022 धारा 381 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1. मनीष शर्मा पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम दलेलगढ़ थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।