गौतमबुद्धनगर थाना सेक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक-21.07.2022 को थाना सैक्टर-58, नोएडा पर दिनांक 16.07.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0-310/22 धारा 406 भादवि में वांछित अभियुक्त प्रदीप कोरी पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम हरसुंडी थाना जलालपुर जिला हमीरपुर उ0प्र0 को खोडा तिराह से गिरफ्तार किया गया है। अभिुयक्त के कब्जे से 2,37,300/- रूपये की नकद बरामद किये गये है।घटना का विवरणदिनांक 16.07.2022 को वादी मुकदमा ने थाने आकर सूचना दी कि उसकी सैक्टर-58 स्थित (भाईजी मार्केट) में ग्रोसरी की दुकान है, दुकान पर पिछले 8-10 वर्षो से प्रदीप कोरी पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम हरसुंडी थाना जलालपुर जिला हमीरपुर उ0प्र0 काम कर रहा था, जिस कारण प्रदीप कोरी उपरोक्त मुकदमा वादी का विश्वास पात्र बन गया था। अभियुक्त के विश्वास पात्र होने के कारण ही मुकदमा वादी द्वारा दिनांक 14.07.2022 को अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त को 3,25,000/- रूपये नकद देकर गाजियाबाद से दुकान का सामान लेने के लिये भेजा था, लेकिन अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त मन में बेईमानी आने के कारण वह मुकदमा वादी की धनराशि लेकर भाग गया था। मुकदमा वादी द्वारा अभियुक्त की काफी तलाश करने के उपरांत भी जब वह नही मिला तो उसके द्वारा दिनांक 16.07.2022 को थाना सैक्टर-58, पर मु0अ0सं0-310/2022 धारा 406 भादवि पंजीकृत कराया।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।