सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2021-22 के दौरान फेक न्यूज फैलाने के आरोप में 94 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआरएल को भी प्रतिबंधित किया है। राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि ये कार्रवाई सूचना तकनीक एक्ट 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर फेक न्यूज और प्रोपगैंडा फैलाकर देश की संप्रभुता के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी फर्जी खबरों को रोकने के लिए 31 मार्च 2020 में प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाई गई थी। इस यूनिट ने कुल 34,125 सवालों पर कार्रवाई की थी जिसमें कोविड -19 से जुड़े सवाल भी थे। उन्होंने कहा कि पीआईबी ने फर्जी खबरों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 875 पोस्ट के खिलाफ भी कार्रवाई की थी।
More Stories
दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब GST और कस्टम मामलों में FIR के बिना भी मिलेगी अग्रिम जमानत।
दिल्ली-पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी,किसानों के खातों में आज आएंगे ₹2000/
दिल्ली-पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी,PM मोदी के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त किया गया।