ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित पाखीज नेस्ट हॉस्टल के सामने सडक पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाडियों से स्टन्ट किये जाने तथा आवेदिका से अभद्र भाषा का प्रयोग व धमकी दिये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक 23.07.2022 को थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0सं0 187/2022 धारा 147/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग की विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1-प्रशान्त कुमाल पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी फ्लैट नं0 201, टावर N-14, जेपी अमन सोसाइटी, थाना नॉलेज पार्क व 2-भव सागर पुत्र हरीश कुमार शर्मा निवासी मड़ा हबीबपुर, थाना पिसावा, जिला अलीगढ़ को नॉलेज पार्क 3 से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। स्टंट में प्रयुक्त दो वाहनों 1.टोयोटा फॉरच्यूनर संख्या UP16DE3738 व 2.स्कॉर्पियों संख्या UP16BE1516 को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।अभियुक्तों का विवरण:1-प्रशान्त कुमाल पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी फ्लैट नं0 201, टावर N-14, जेपी अमन सोसाइटी, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर।2-भव सागर पुत्र हरीश कुमार शर्मा निवासी मड़ा हबीबपुर, थाना पिसावा, जिला अलीगढ़।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।