पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराने का उद्देश्य बच्चों को पुलिस के प्रति जागरूक करना है, ताकि देश का भविष्य जिन कंधों पर है वो भविष्य में पुलिस सेवा से जुड़कर समाज को नई दिशा प्रदान करने में अपना योगदान दे सकें।
आज दिनांक 23/07/2022 को प्राथमिक विद्यालय गढ़ी समस्तीपुर, सेक्टर-150, ग्रेटर नोएडा की हेड मास्टर शकीला व सहायक अध्यापक अर्चना मिश्रा व अन्य सहायक अध्यापकों के द्वारा स्कूल के बच्चों को मॉल व पार्क घुमाने हेतु लाया गया था, इसी क्रम में थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा सभी बच्चों को पुलिस चौकी परी चौक पर लाकर वहां का भ्रमण कराया गया एवं उन्हे पुलिस के कार्याे के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार द्वारा बच्चों से वार्तालाप करते हुए उनका मनोबल बढाया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट व फ्रूटी वितरित कर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।