गौतमबुद्धनगर दिनांक 06/07.08.2022 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 चोर अभियुक्त नाजिम पुत्र निजामुद्दीन निवासी मेहंदीपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को सहअभियुक्तों के साथ 02 मो0सा0 पर चोरी किया गया माल ले जाते हुये यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड रौनिजा कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से लोहे के 04 इंची बोर के 05 वजनी पाइप बरामद। अभियुक्त के साथी सह अभियुक्त सलमान पुत्र फज्जू, इमरान पुत्र तिलिया, गुल्ली पुत्र इम्तियाज, कांति पुत्र शकील निवासीगण मेहंदीपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर दोनों मो0सा0 सहित भाग गये। वादी अशोक कुमार पुत्र भागमल सीनियर सिक्योरिटी मैनेजर गौर यमुना सिटी सोसाइटी ग्रेटर नोएडा नें अज्ञात चोरों द्वारा गौर यमुना सिटी सोसाइटी ग्रेटर नोएडा से लोहे के 04 इंची बोर के 05 वजनी पाइप दिनांक 04.08.2022 की रात्रि मे चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्त का विवरणःनाजिम पुत्र निजामुद्दीन निवासी मेहंदीपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।