NCR Live News

Latest News updates

बिसरख पुलिस ने 3 चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 2 मोबाइल फोन, 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 07.08.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 चोर 1. विश्वजीत पुत्र अकालचन्द राय निवासी ग्राम वजीदपुर, थाना अवादपुर, जिला कटियार, बिहार वर्तमान पता मुन्दर का मकान, गढ़ी चौखण्डी, सेक्टर-121, गौतमबुद्धनगर 2.मनीष पुत्र पप्पू निवासी ग्राम खडऊआ, थाना पाली, जिला अलीगढ़ वर्तमान पता सीएनजी पम्प के पीछे, ग्राम पर्थला, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर 3.तपन कुमार पुत्र नागेश्वर राय निवासी ग्राम दनिया, थाना आजमनगर, जिला कटियार, बिहार वर्तमान पता सोनू की झुग्गी, भगत मार्केट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के पंचशील हायनीश कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर रजि नं0 डीएल 5 एसबीजेड 7736 सम्बन्धित मु0अ0सं0 1129/16 धारा 379 भादवि थाना सिहानी, जनपद गाजियाबाद व 01 मोटरसाइकिल अपाचे रजि0 नं0 यूपी 16 सीएफ 3295 सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट बरामद की गई है।अभियुक्तों का विवरणः1.विश्वजीत पुत्र अकालचन्द राय निवासी ग्राम वजीदपुर, थाना अवादपुर, जिला कटियार, बिहार वर्तमान पता मुन्दर का मकान, गढ़ी चौखण्डी, सेक्टर-121, गौतमबुद्धनगर।2.मनीष पुत्र पप्पू निवासी ग्राम खडऊआ, थाना पाली, जिला अलीगढ़ वर्तमान पता सीएनजी पम्प के पीछे, ग्राम पर्थला, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।3.तपन कुमार पुत्र नागेश्वर राय निवासी ग्राम दनिया, थाना आजमनगर, जिला कटियार, बिहार वर्तमान पता सोनू की झुग्गी, भगत मार्केट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें