October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ (GIPS) ने मनाया “आजादी का अमृत महोतसव”

दिनांक 09/08/2022 को जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ (GIPS), ग्रेटर नोएडा ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीआईपीएस की प्राचार्या डाॅ. सविता मोहन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के शिक्षकों, छात्रों एवं अतिथियों को संवोधित कर आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा गायन, नाटक, सोलो तथा ग्रुप डांस जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रियंका राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीन एकेडमिक्स डॉ. अविजित कुमार डे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

About Author