“सावन के इस पावन माह में भगवान शिव आपको सफलता, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। सावन महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं” इसी उद्देश्य के साथ ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने 9 अगस्त 2022 को जीआईपीएस सेमिनार हॉल में “सावन महोत्सव- 2022” का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत इंस्टीट्यूट की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) सविता मोहन, डीन एकेडमिक्स डॉ. अविजीत डे एवं अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्राचार्या के स्वागत भाषण के बाद विभिन्न विभागों की महिला शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं जिसमें प्रो. ऋचा, प्रो. रंजना सिंह, डॉ. शिवानी आदि ने सहभागिता की वहीं प्रो. अरुणिमा, प्रो. रितु यादव और प्रो. प्रियंका माहेश्वरी द्वारा गायन प्रस्तुतियां दी गईं।कार्यक्रम में सहभाग करने वाली महिला सदस्यों द्वारा जीते गए कुछ खिताब इस प्रकार हैं-
तीज क्वीन : प्रो. पूजा सर्वश्रेष्ठ मेंहदी : प्रो. रंजना सिंह मिस फैशनिस्टा : डॉ शिवानी, प्रो सुखविंदर, और प्रो रचना मिस नाइटेंगल : प्रो. अरुणिमा मिस प्रो डांसर : प्रो. ऋचा और डॉ. श्वेता कुलश्रेष्ठ कार्यक्रम को संस्थान की कल्चरल समिति द्वारा समन्वयित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. विजेता तेगवाल ने की तथा मंच संचालन प्रो प्रियंका राय और प्रो हिमानी चौधरी द्वारा किया गया। जीआईपीएस की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) सविता मोहन ने प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया और विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों, छात्रों और सांस्कृतिक समिति के सदस्यों को अपना हार्दिक सम्मान दिया। यह कार्यक्रम काफी मनोरंजक रहा और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।
More Stories
शारदा विश्वविद्यालय में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन।
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज फॉर प्लेसमेंट इन इंडिया के खिताब से किया सम्मानित।
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।