गौतमबुद्धनगर दिनांक 10.08.2022 को थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल फोन लूटने/चोरी करने वाले 02 लूटेरे/चोर क्रमषः 1- शुभम गिरि उर्फ साहिल पुत्र अशोक गिरि 2-मोहम्मद रियाज पुत्र मो0 जहाँगीर को चोरी/लूट के 16 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के एवं लूट/चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल पैषन प्रो0 सहित एफएनजी सर्विस रोड पर पीपल के पेड के पास चौकी क्षेत्र सी ब्लॉक थाना सेक्टर 63, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर मु0अ0सं0 303/2022 धारा 411/414 भादवि बनाम 1-शुभम गिरि उर्फ साहिल 2- मोहम्मद रियाज उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद मोबाइल फोनो में से 01 मोबाइल फोन (रंग आसमानी ओप्पो कम्पनी ) थाना सेक्टर 63, नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 299/22 धारा 392 भादवि व 01 मोबाइल फोन (रंग नीला ओप्पो कम्पनी ) थाना सेक्टर 63, नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 300/22 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-षुभम गिरि उर्फ साहिल पुत्र अशोक गिरि नि0 शर्मा आटा चक्की के सामने, भाटी चौक खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद उम्र करीब 19 वर्ष
2-मोहम्मद रियाज पुत्र मो0 जहाँगीर निवासी पण्डित जी के मकान में भाटी चौक खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियावाद उम्र करीब 19 वर्ष
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।