गौतमबुद्धनगर दिनांक 10/11.08.22 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा महिन्द्रा पिकप नं0 यूपी 16 एचपी 5774 में सवार अन्तर्राज्जीय स्तर के घरों से नकदी, जेवरात चोरी करने वाले तथा विद्युत ट्यूबवैलों से विद्युत मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 05 चोरों 1.राजा बाबू पुत्र इकबाल 2. रहीश पुत्र रंगीन 3. भूरी उर्फ अशरफ पुत्र सलीम 4. ताहिर पुत्र शहीद 5. दानिश पुत्र भोलू को मिर्जापुर कट के पास यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा,2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो छूरे (चाकू), 11 पूर्ण/खुली/टूटी फूटी हालत में ट्यूबवेलो की विद्युत मोटर, अन्य स्थानों से चोरी किये गये एक रिफ्लैक्स वॉल, 4 इंची बोर, एक समरसेविल की खुली हुई मोटर, 05 फ्लैंन्च 4 इंची बोर, 4 छोटी टूटी विद्युत मोटर, 14 छोटी विद्युत मोटरो के आरमेचर, पाँच छोटे बडे विद्युत के अल्ट्रानेटर, तीन लोहे के पाईप, 01 आक्सीजन सिलेण्डर मय इन्स्ट्रूमेंट गैस कटर के, एक इलेक्ट्रिक कांटा एवं विद्युत मोटर को खोलने/तोडने/काटने के यन्त्र (टूल्स) व 20,100/- नकदी व घटना मे प्रयुक्त गाडी महिन्द्रा पिकअप बरामद।
अभियुक्त राजा बाबू उपरोक्त विशेष न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गौतमबुद्धनगर के आदेश दिनांक 21.06.2022 में जिलाबदर किया गया है । अभियुक्त राजा बाबू उपरोक्त जिलाबदर होने के बावजूद जनपद सीमा में होना पाया गया, जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 166/22 धारा 10 गुण्डा अधिनियम बनाम राजा बाबू उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
दिनांक 09.08.22 को वादी मुजाहिद पुत्र जहीर निवासी कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर की सूचना पर अज्ञात चोरों द्वारा वादी व आस पास के 04 अन्य व्यक्तियों की ट्यूबवैल से विद्युत मोटर चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 159/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ तथा वादी मुकदमा धर्म चंद शर्मा पुत्र खेमचंद शर्मा निवासी भुन्ना तगा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर की सूचना बावत अज्ञात चोरो द्वारा वादी व आस पास के 05 अन्य व्यक्तियों की ट्यूबवैल से विद्युत मोटर चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 160/2022 धारा 379 भादंवि पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों का विवरणः
1.राजा बाबू पुत्र इकबाल निवासी मौ0 रावलपट्टी, कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर।
2.रहीश पुत्र रंगीन निवासी मौहल्ला मानक चौक कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर।
3.भूरी उर्फ अशरफ पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला रावलपट्टी कस्बा व थाना जेवर गौ0नगर।
4.ताहिर पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला मानक चौक कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर।
5.दानिश पुत्र भोलू निवासी कस्बा व थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर ।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।