February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 2 चोरो को किया गिरफ्तार,चोरो के कब्जे से चोरी किये गये 125 ग्राम सोना, 90, हजार रू.नकद,कैमरा,1 दूरबीन,1 घडी सिल्वर, मोबाइल, 3 घडी 175 सिक्के भिन्न देशों के, घटना में प्रयुक्त 1 स्कूटी व 1 मोटर साईकिल व 2 तमं

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11.08.2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 267/2022 धारा 454/380/411 भादवि के अंतर्गत 02 अभियुक्तगण (1) राजू मण्डल उर्फ रौकी पुत्र रूद्रदेव मण्डल नि0 सी-134, सैक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल (2) सचिन पुत्र मनोज कुमार कश्यप नि0 सी 53, सैक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0 को मदर डेयरी सैक्टर 99 के सामने पार्क से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण से गहन पूछताछ होने पर बताया कि हम लोग मो0सा0 से सैक्टरों में रैकी करते हैं। सैक्टरो -46 दिनांक 9.5.2022 को कोठी/ मकान का बन्द ताला लगा मिला था जिसके ताले को तोडकर अंदर प्रवेश कर उसमें रखे सोने चाँदी के जेवरातों, कैमरा व अन्य सामान को चोरी करके ले गये थे।
(अपराध करने का तरीका)
अभियुक्तगण द्वारा सैक्टरों में बन्द पडे मकानों की रैकी की जाती है और रैकी कर ताला तोडकर गृहभेदन कर मकान में उपलब्ध सोने चाँदी के जेवरातों व सामान को चोरी कर ले जाते हैं
अभियुक्त का विवरणः
(1) राजू मण्डल उर्फ रौकी पुत्र रूद्रदेव मण्डल नि0 सी-134, सैक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल
(2) सचिन पुत्र मनोज कुमार कश्यप नि0 सी 53, सैक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0

About Author