नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11.08.2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 267/2022 धारा 454/380/411 भादवि के अंतर्गत 02 अभियुक्तगण (1) राजू मण्डल उर्फ रौकी पुत्र रूद्रदेव मण्डल नि0 सी-134, सैक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल (2) सचिन पुत्र मनोज कुमार कश्यप नि0 सी 53, सैक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0 को मदर डेयरी सैक्टर 99 के सामने पार्क से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण से गहन पूछताछ होने पर बताया कि हम लोग मो0सा0 से सैक्टरों में रैकी करते हैं। सैक्टरो -46 दिनांक 9.5.2022 को कोठी/ मकान का बन्द ताला लगा मिला था जिसके ताले को तोडकर अंदर प्रवेश कर उसमें रखे सोने चाँदी के जेवरातों, कैमरा व अन्य सामान को चोरी करके ले गये थे।
(अपराध करने का तरीका)
अभियुक्तगण द्वारा सैक्टरों में बन्द पडे मकानों की रैकी की जाती है और रैकी कर ताला तोडकर गृहभेदन कर मकान में उपलब्ध सोने चाँदी के जेवरातों व सामान को चोरी कर ले जाते हैं
अभियुक्त का विवरणः
(1) राजू मण्डल उर्फ रौकी पुत्र रूद्रदेव मण्डल नि0 सी-134, सैक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल
(2) सचिन पुत्र मनोज कुमार कश्यप नि0 सी 53, सैक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।