गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 12.08.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 511/2022 धारा 302 भादवि0 के अंतर्गत हत्यारोपी महिला अभियुक्ता ममता पत्नी रामकुमार निवासी ग्राम फैजनगर थाना भूता जिला बरेली वर्तमान पता नवीन का मकान ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को तिलपता गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है जिसकी निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त चुन्नी बरामद की गयी।विवरणःअभियुक्ता के पति को अभियुक्ता महिला का अन्य युवक निवासी आगरा के साथ प्रेम प्रसंग का पता चल गया था जिस कारण मृतक अपनी पत्नी को शराब पीकर मारता पीटता था, दिनांक 10.08.2022 की रात्रि में भी मृतक ने अभियुक्ता के साथ शराब पीकर मारपीट की थी जिस कारण महिला ने अपने पति रामकुमार के गले में दुपट्टा डालकर गला घोंटकर तथा लोहे की चारपाई में रामकुमार का सर मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गयी थी।अभियुक्ता का विवरणःममता पत्नी रामकुमार निवासी ग्राम फैजनगर थाना भूता जिला बरेली वर्तमान पता नवीन का मकान ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।