October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सीएससी ने निकाली हर घर तिरंगा बाइक रैली

सीएससी ने निकाली हर घर तिरंगा बाइक रैली
अपर जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से किया रवाना

फर्रूखाबाद। मा. मंत्री उच्च शिक्षा, सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में व माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में महाभियान के तौर पर चल रहे ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रदेश भर में संचालित CSC (कॉमन सर्विस सेन्टर) संचालकों से अपील की थी कि इस अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप मे सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिसके क्रम में दिनांक 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2022 राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के दिन तक तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है।

जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 13 अगस्त को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट से ‘‘हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान बाईक रैली‘‘ का आयोजन जनपद के सीएससी (जनसेवा केन्द्र) संचालकों द्वारा आयोजित की गयी। बाइक रैली को सुभाष चन्द्र प्रजापति अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया साथ मे सीएससी जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई, सुशील कुमार एवं जिला समन्वयक अभिषेक दुबे मौजूद रहे। बाइक रैली मे VLE शिवम कुमार, बाबूराम, वरून मिश्रा, तौहीद हुसैन, अविनाश पाण्डेय, पवन कुमार, अमरीश सिंह कुशवाहा आदि सहित करीब आधा सैकड़ा जनसेवा केन्द्र संचालक मौजूद रहे। सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा अपने आस पास के घरों/नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने को प्रोत्साहित करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी भेंट किया गया।
जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई ने बताया कि उपरोक्त के साथ साथ अग्रिम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ‘‘हमारी सीएससी स्वच्छ सीएससी‘‘ के विजन के तहत जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें मुख्यतः सीएससी केंद्र समेत आस पास की सफाई, पौधारोपण, ध्वजा रोहण, प्रभातफेरी, PMGDISHA प्रमाण पत्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन आदि प्रमुख हैं।

About Author