गौतमबुद्धनगर राष्ट्रीय पर्व 76वे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा बहुत ही उल्लास, परंपरागत एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय सेक्टर-108 नोएडा एवं पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया और सभी पुलिसकर्मियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की सुरक्षा एवं अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया।पुलिस कमिश्नर द्वारा भारती सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय कमिश्नरेट
गौतमबुद्धनगर को विगत गणतंत्र दिवस-2021 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए मा0 राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का ऑपरेशनल/शौर्य के आधार पर गोल्ड पदक, राजेश एस0, पुलिस उपायुक्त, सैन्ट्रल नोएडा को ऑपरेशनल/शौर्य के आधार पर सिल्वर पदक, नितिन कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त-4, ग्रे0नोएडा को ऑपरेशनल/शौर्य के आधार पर सिल्वर पदक, सोनू कुमार आरक्षी (सोशल मीडिया सैल) को सिल्वर पदक, अशोक यादव आरक्षी चालक (थाना फेस-3) को सिल्वर पदक, सत्यपाल सिंह उपनिरीक्षक, थाना-सै0 63 को सराहनीय/उत्कृष्ट सेवा के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, अनिल राजपूत निरीक्षक, थाना बीटा-2 को उत्कृृष्ट विवेचना के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, महिला आरक्षी 1179 दीपा चौधरी को फ्री स्टाईल, कुश्ती 74 कि0ग्रा0 में सिल्वर पदक तथा आरक्षी 640 श्री गगन पासवान को नीदरलैंण्ड में आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स-2022 में कांस्य पदक प्राप्त करने के फलस्वरूप सिल्वर पदक से सम्मानित किया गया। अपना कर्तव्य निर्वहन करते समय सर्वोच्च बलिदान देने वाले निरीक्षक स्व0 सुबोध कुमार सिंह, उपनिरीक्षक स्व0 अख्तर खान, है0कॉ0 स्व0 बिजेंद्र कुमार, है0कॉ0 स्व0 रामलेख सिंह व आरक्षी स्व0 सुनील भाटी के परिजनों को पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में आमंत्रित करके पुलिस कमिश्नर द्वारा उनको सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया और आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक परिस्थिति में पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मानित/पुरस्कृत करते हुए राजेन्द्र शुक्ला, सिक्योरिटी गार्ड सिल्वर ओक को भी सम्मानित/पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।कमिश्नरेट के सभी थानों पर भी 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। सभी थानों पर सलामी के साथ राष्ट्रगान किया गया। थाना प्रभारियों द्वारा अधीनस्थों को देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई गयी।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।