दनकौर : सोमवार को देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दनकौर स्थित किसान एकता संघ के कैम्प कार्यालय चौ. राजेंद्र प्रधान फार्म पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा तिरंगा फहराकर देश की आज़ादी का जश्न मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने देश को आज़ादी दिलाने में अपना पूरा जीवन न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर देशराज नागर,रमेश कसाना,वनीष प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,शौकत अली चेची,सतीश कनारसी,विक्रम नागर,अरबिद सेक्रेटरी,अजीत नागर,राकेश चौधरी,आजाद अधाना,कमल यादव,सहित संगठन के सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।