ग्रेटर नोएडा। सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कासना में अभियान चलाया और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले किराना मार्ट, ढाबा, रेस्टोरेंट, वाइन शॉप व अन्य दुकानों के 32,900 रुपए के चालान काटे गए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए अभियान शुरू किया है। जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि शनिवार को टीम ने कासना स्थित मुख्य बाजार में सघन अभियान चलाया और सिंगल यूज प्लास्टिक/ पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के चालान काटे गये। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन का इस्तेमाल और विक्रय करने वाले दुकानों जैसे किराना मार्ट , ढाबा, रेस्टोरेंट , वाइन शॉप और अन्य के खिलाफ पीओएस मशीन से चालान काटे गए। साथ ही डस्टबिन न रखने और खुले में कूड़ा फेंकने के कारण कुछ अन्य दुकानों के 2900 के चालान काटे गए। इस तरह शनिवार को कस्बे में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने व गंदगी फैलाने पर कुल 32,900 रुपए के चालान काटे गए। सलिल यादव ने इसी तरह का अभियान अन्य बाजारों में भी चलाए जाने और पॉलीथिन का इस्तेमाल व विक्रय करने वालों के चालान काटे जाने की चेतावनी दी है। प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा ने बताया कि बीते 01 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल व विक्रय न करने की अपील की है। साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस कार्रवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हैल्थ इंस्पेक्टर सतीश अधाना, सुपरवाइजर राजेश, सतवीर और एनजीओ एआईआईएलएसजी की टीम और कासना थाने की पुलिस भी शामिल रही।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।